उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप: सीबीआई फिर पहुंची गांव, किया रिक्रिएशन - हाथरस गैंगरेप की जांच में जुटी सीबीआई

हाथरस गैंगरेप की जांच के लिए एक बार फिर सीबीआई की टीम गांव पहुंची है, जहां सीबीआई टीम ने घटनास्थल पर जाकर सीन को रीक्रिएट किया. इस दौरान बिटिया की मां और भाई दोनों मौजूद रहे और उनकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद रही.

जांच में जुटी सीबीआई.
जांच में जुटी सीबीआई.

By

Published : Nov 6, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 4:52 PM IST

हाथरस:जिले की चंदपा कोतवाली इलाके में बिटिया के गांव में शुक्रवार को फिर सीबीआई की टीम पहुंची. इस दौरान घटनास्थल पर सीन को रीक्रिएट किया गया. वहीं, बिटिया की मां और भाई भी मौजूद रहे. सुरक्षा के नजरिए से इस दौरान सीआरपीएफ की टीम भी आसपास मौजूद रही.

जांच में जुटी सीबीआई.

11 अक्टूबर को जिले में आई थी सीबीआई
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस वारदात की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद 11 अक्टूबर को सीबीआई ने जिले में आमद की थी. वहीं, 13 अक्टूबर से गांव पहुंच कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

कैसे हुई थी वारदात ?
14 सितंबर को हाथरस की चंदपा कोतवाली के एक गांव में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं, इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. तभी से आरोप-प्रत्यारोपों के बीच यह मामला सुर्खियों में है.

सीबीआई की जांच किस नतीजे पर पहुंचेगी फिलहाल ये तो जांच पूरा होने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल सीबीआई की जांच पड़ताल का दौर जारी है.

इसे भी पढ़ें-हाथरस केसः क्लीन चिट मिलते ही योगी को सैल्यूट करने लगे कांग्रेसी नेता

Last Updated : Nov 6, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details