हाथरस केसः पूछताछ के लिए पीड़िता के तीनों भाइयों को ले गई सीबीआई - vicitm hathras case
11:39 October 14
सीबीआई उप कृषि निदेशक कार्यालय पर पूछताछ कर रही है
हाथरस:गैंगरेप केस में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को सीबीआई पीड़िता के गांव, घटनास्थल और श्मशान घाट पहुंच कर वहां की जांच की. मंगलवार को ही सीबीआई पीड़िता के भाई को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी. सीबीआई ने उससे घंटों पूछताछ की. सीबीआई ने बुधवार को भी पीड़िता के तीन भाइयों को पूछताछ के लिए बुलाया. तीनों से सीबीआई अपने अस्थाई कार्यालय उप कृषि निदेशक कार्यालय पर पूछताछ कर रही है.
हाथरस मामला
घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल युवती की 29 सितंबर को दिल्ली के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. आरोप है कि ऊंची जाति के चार लोगों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था.
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में बीते तीन अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीएम योगी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी थी. सीएम योगी ने सीबीआई जांच की सिफारिश उस समय की थी, जब विपक्षी दलों की ओर से मामले की सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी.