हाथरस: जिले के कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला बरहसेनी में शनिवार की सुबह CBI ने एक मकान पर छापेमारी की. मकान में रहने वाले युवक पंकज गुप्ता पर आरोप है कि उसने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड की कोई वीडियो कॉल की थी और उसे आगे फॉरवर्ड किया था. माना जा रहा है उसी की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम पंकज गुप्ता का लैपटॉप और मोबाइल को खंगाल रही है. छापेमारी के दौरान किसी को भी मकान में अंदर आने की अनुमति नहीं है.
चंडीगढ़ MMS कांड को लेकर हाथरस में CBI की छापेमारी, खंगाला युवक का लैपटॉप-मोबाइल - Chandigarh MMS case
10:28 September 24
इस कांड में अब तक पुलिस ने 3 आरोपी को कर चुकी है गिरफ्तार
दरअसल, पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में रहने वाली छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो एक छात्रा ने बनाकर वायरल किया गया था. पंजाब पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें वीडियो बनाने वाली लड़की भी शामिल है. पंजाब पुलिस की एसआईटी ने अश्लील वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों से पूछताछ की. आरोप है कि हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने बाथरूम में अन्य छात्राओं के कई आपत्तिजनक वीडियो बनाए थे. इस मामले में आरोपी छात्रा और हिमाचल प्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर एक युवक आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड है.
जिले के कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला बरहसेनी में सीबीआई के पहुंचते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहां मौजूद लोग उत्सुक रहे कि आखिर मामला क्या है, लेकिन न तो सीबीआई ने किसी को अंदर जाने दिया और न ही किसी से कोई बातचीत की.
इसे भी पढे़ं-चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो कांड: सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए तीनों आरोपी