हाथरस: जिले में पीड़ित परिवार से सीबीआई लगातार संपर्क में है. मंगलवार को भी उसने फिर से पीड़ित परिवार के साथ एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की. परिवार के एक सदस्य ने बताया कि सीबीआई के लोगों ने उनसे यही पूछा है कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं. उसने बताया कि टीम के सदस्य उनके घर की छत पर भी गए थे.
हाथरस कांड: सीबीआई ने पीड़ित परिवार से एक घंटे तक की पूछताछ
यूपी के हाथरस में सीबीआई एक बार पीड़ित परिवार के गांव के पहुंची थी. सीबीआई ने पीड़ित परिवार के साथ एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. परिवार के एक सदस्य ने बताया कि सीबीआई के लोगों ने उनसे यही पूछा है कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं.
यह था मामला
आपको बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप हुआ था. उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर को दिल्ली में मौत हो गई थी. तभी से आरोप-प्रत्यारोप के बीच या मामला सुर्खियों में है. वारदात के सभी चार आरोपी जेल में है. इस मामले की सीबीआई लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. मंगलवार को एक बार फिर टीम के कुछ सदस्य गांव पहुंचे और जांच पड़ताल की. टीम ने सबसे पहले उस स्थल का निरीक्षण किया, जहां लड़की के साथ वारदात हुई थी. उसके बाद टीम ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. सीबीआई की टीम एक घंटे से अधिक समय तक यहां रही.
पीड़िता के घर की छत पर भी गई सीबीआई
पीड़िता के परिवार के घर सीबीआई ने एक घंटे से अधिक का समय बिताया. मृतका के भाई ने बताया कि सीबीआई ने उनसे कुछ खास नहीं पूछा. उनकी दिक्कतों के बारे में जाना. उसने बताया की टीम के सदस्य उनके घर की छत पर भी गए थे.