हाथरस :जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह का कहना है कि कोरोना टीकाकरण के बाद भी हमें उतनी ही सावधानी बरतनी होगी, जितनी हम अभी बरत रहे हैं. टीकाकरण के बाद भी हमें मास्क, सेनिटाइजर का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. कोविड से बचाव के लिए दो डोज लगेंगी. इसके बाद भी हमें इन बातों का ध्यान रखना होगा.
सभी को वैक्सीन लगने में अभी लगेगा समय
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन संक्रमण से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के साथ हमारी सुरक्षा भी करेगा. डीआईओ ने बताया कि इस समय बचाव ही सबसे कारगर तरीका है, मास्क पहनना व दो गज दूरी का पालन करना. इससे संक्रमण के फैलने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभी अपने शुरुआती चरण में है. हमारे सामने जनसंख्या और अन्य तार्किक चुनौतियां हैं जिसके चलते सभी को वैक्सीन लगने में समय लगेगा.