हाथरस: जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सटे प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में आग आग लग गई. आग लगने की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही लोगों ने आग पर खुद से काबू पाने की कोशिश की. बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हाथरस: प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग - हाथरस न्यूज
हाथरस के सीएमओ ऑफिस से सटे कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई. प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में लगी आग अंदर ही अंदर सुलगती रही. काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम लगी आग.
प्लास्टिक कबाड़ का गोदाम अमर सिंह नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है. फायर स्टेशन इंचार्ज राजकुमार गौतम ने बताया कि प्लास्टिक के कबाड़ में आग लगी है. उन्होंने बताया कि हमारी गाड़ी लगातार पंपिंग कर पानी डाल रही है खतरे की कोई बात नहीं है. जल्द ही आग पर काबू पा लेंगे.