हाथरस :जिले में एनएच-93 पर सासनी कोतवाली क्षेत्र में बरसें गांव के पास पशुओं से लदी एक कैंटर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और डायल 108 सेवा पर सूचना दी.
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची 108 एंम्बुलेंस से घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया. प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, नगला सरताज गांव निवासी कुछ लोग एक समूह का पैसा लेने के लिए हाथरस गए थे. इसके बाद वह ई-रिक्शा से अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में एनएच-93 पर बरसें गांव के पास पीछे से आ रहे एक कैंटर ने टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर टैंकर पेड़ से टकरा गया.
टक्कर लगने से रिक्शा में सवार 6 लोग घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायलों को 108 एंम्बुलेंस की मदद से बागला जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे पढ़ें- राजनीतिक दल समय पर चाहते हैं चुनाव : मुख्य निर्वाचन आयुक्त