उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने पर दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने पर कई दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया. वहीं पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने को लेकर कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई.

etv bharat
पॉलीथिन के खिलाफ चलाया गया अभियान.

By

Published : Aug 30, 2020, 3:01 PM IST

हाथरस: जिले के कस्बा हसायन में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया गया, जिसमें प्रतिबंध के बाद भी पॉलीथिन का प्रयोग करने पर कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया. साथ ही कई दुकानदारों को पॉलीथिन काम प्रयोग न करने को लेकर चेतावनी भी दी गई.

एसडीएम विजय शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से पॉलीथिन जब्त कर उनसे जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान एसडीएम के साथ सीओ सुरेंद्र सिंह, ईओ सत्यपाल सिंह, थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे.

नगर पंचायत ईओ सतपाल सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व में कस्बा के बाजार में प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर छापामार कार्रवाई की गई. तीन-चार दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन पाई गई और उनसे जुर्माना वसूल किया गया. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग न करें और बाजार से सामान लाते वक्त कपड़े से बने थैले आदि का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details