उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली से मथुरा जा रही बस पलटी, 14 यात्री घायल - हाथरस सड़क हादसा

बरेली से मथुरा दर्शन को निकले लोगों की बस यूपी के हाथरस में सिकंदराराऊ रोड पर भैरों मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए. पुलिस व आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को बस से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचा. घायलों में एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

बस पलटी
बस पलटी

By

Published : Mar 22, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 9:18 AM IST

हाथरस : बरेली से कुछ लोग एक बस में सवार होकर मथुरा और उसके आसपास के मंदिरों के दर्शन के लिए निकले थे. जब बस हाथरस-सिकंदराराऊ रोड पर भैरों मंदिर के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने से उसमें सवार 14 यात्री घायल हो गए. घायलों को आसपास मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया. घायलों में से कुछ को 108 एंबुलेंस से और कुछ को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया

घायलों में एक महिला की हालत गंभीर


हादसे में घायल 14 लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया. घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक है. इनमें से गंभीर रूप से घायल एक महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं बस के अन्य यात्रियों को एक प्राइवेट स्कूल की बस से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.

बस पलटने से 14 यात्री घायल

इसे भी पढ़ें- 4 साल में विकास की झूठी कहानी सुना रहे मुख्यमंत्री: अखिलेश यादव


जिले में बरेली रोड पर 24 घंटे में यह दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले रविवार को भी सिकंदराराऊ कोतवली इलाके में एक स्लीपर बस की ट्रोला से टक्कर हुई थी.

Last Updated : Mar 22, 2021, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details