उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: साले ने बेरहमी से की जीजा की पिटाई, मौत - हाथरस समाचार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मामूली सी बात को लेकर साले-जीजा में मारपीट हो गई. इस दौरान साले की पिटाई से जीजा की मौत हो गई. वहीं मृतक के बेटे का आरोप है कि मेरे पिता को अकेला पाकर मामा ने उनसे मारपीट की थी.

etv bharat
साले की पिटाई से जीजा की मौत

By

Published : Dec 10, 2019, 12:08 AM IST

हाथरस: जिले के गेट कोतवाली इलाके के गांव टुकसान में मामूली बात को लेकर जीजा-साले के बीच मारपीट हो गई. हालत गंभीर होने पर परिजन घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके मामा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

साले की पिटाई से जीजा की मौत.
साले ने पीट-पीटकर की जीजा की हत्या
गांव टुकसान में 60 साल का अयूब खां का परिवार रहता है. वह टेलरिंग का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. उसका बेटा सलमान भी उसी के साथ काम करता था.अयूब का आगरा ने रहने वाले अपने साले बैजू से कुछ समय पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बाद में उसने फोन से गलती की माफी भी मांग ली थी, लेकिन उसका साला अभी भी नाराज था.
सोमवार की शाम वह अपने कुछ और रिश्तेदारों के साथ गांव टुकसान आ गया और वहां सभी ने मिलकर अयूब खां के साथ मारपीट की. गंभीर हालत में अयूब को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


सलमान ने बताया कि उसका मामा बैजू कुछ रिश्तेदारों के साथ उसके घर आया था. यहां पर आते ही उन्होंने उसके पिता को अकेला देखकर उनसे मारपीट कर दी, जिसमें उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें जिला अस्पताल लेकर आया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अयूब की मौत उसके साले और अन्य लोगों की पिटाई से हुई या उसकी मौत की कुछ और वजह रही. यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही साफ हो सकेगा.
डॉ. ए के सिंह, चिकित्सक जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details