हाथरसः करीब एक महीने पहले शादी होकर आई दुल्हन ससुराल से लाखों के जेवर और नकद लेकर फरार हो गई. दुल्हन के साथ उसके मायके वाले भी फरार हैं. ससुरालीजनों ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने कहा जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.
ये है पूरा मामला
हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस जंक्शन इलाके के नगला झंडू लाडपुर के रहने वाले अजय पुत्र राजेंद्र की शादी एक महीने पहले थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की से हुई थी. शुक्रवार की रात दुल्हन ने खाने में ससुरालीजनों को कोई नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया. सभी के नशे में गहरी नींद में सोने पर वह घर में रखे एक लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवर आदि समान लेकर फरार हो गई. शनिवार की सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो घर की दुल्हन के साथ ही घर से सामान गायब था. यह सब देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जब वह अपने बेटे की ससुराल पहुंचे तो वहां से उसके सास-ससुर भी अपना बोरिया बिस्तर बांध कर फरार हो चुके थे.
लगाई पुलिस से गुहार
इसके बाद पीड़ित पक्ष, दुल्हन और उसके परिवार के खिलाफ तहरीर लेकर थाना हाथरस जंक्शन पहुंचे. यहां पुलिस ने उन्हें जांचकर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है.