उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: रेलवे की बड़ी लापरवाही, कपलिंग टूटने से इंजन से अलग हुईं बोगियां - hathras latest news

रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन के नजदीक आंनद बिहार से भुवनेश्वर जा रही उड़ीसा संपर्क क्रांति की कपलिंग टूटने से इंजन कुछ बोगियों से अलग हो गया.

etv bharat
इंजन से अलग हुई बोगियां.

By

Published : Feb 21, 2020, 4:30 PM IST

हाथरस:जिले में रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन के नजदीक आंनद बिहार से भुवनेश्वर जा रही उड़ीसा संपर्क क्रांति की कपलिंग टूटने से इंजन बोगियों से अलग हो गया. गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ.

इंजन से अलग हुईं बोगियां.

दो बार टूटी ट्रेन की कपलिंग
उड़ीसा संपर्क क्रांति 12820 करीब 7 बजे आनंद विहार से भुवनेश्वर के लिए चली थी. गाजियाबाद, साहिबाबाद के आसपास इस ट्रेन की कपलिंग टूट गई और गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. मरम्मत करके ट्रेन को आगे ले जाया जा रहा था, लेकिन हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन के नजदीक धौलपुर के पास गाड़ी कपलिंग टूटने की वजह से फिर दो हिस्सों में बट गई. कपलिंग जोड़कर गाड़ी को गंतव्य की ओर ले जाया जा रहा है. इस बीच करीब आधे घंटे तक ट्रेन यहां खड़ी रही.

बार-बार कपलिंग टूटने से यात्रियों में नाराजगी दिखाई पड़ी. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन बदली जानी चाहिए. हम बार-बार रिस्क लेने की स्थिति में नहीं हैं. यात्रियों का कहना है कि रेलवे बार-बार लाखों यात्रियों की जिंदगियां खतरे में डाल रहा है. वहीं ट्रेन के गार्ड का कहना है कि कपलिंग खुलने से कोई हादसा नहीं होता है.

गनीमत यह रही कि बार-बार कपलिंग खुलने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. यदि तेज गति में चलती ट्रेन की कपलिंग खुल जाती, तो ट्रेन पलट भी सकती थी.
पढ़ें-प्रधानमंत्री ने काका हाथरसी की कविता के माध्यम से विपक्ष को दी नसीहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details