हाथरस: ब्रज के प्रसिद्ध मेला श्री दाऊजी महाराज का गुरुवार को उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद मंत्री ने पार्टी पदाधिकारी जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, एसपी देवेश कुमार पाण्डेय अधिकारियों के साथ दाऊजी मंदिर पहुंचकर दाऊ बाबा और रेवती मैया के दर्शन किए. इसके बाद असीम अरुण ने मेल रिसीवर कैंप में आयोजित प्रशासनिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर शांति का प्रतीक कबूतर भी उड़ाए गए. इस दौरान मंत्री असीम अरुण ने कहा कि यह मेला जल्द ही राजकीय मेला घोषित होगा. इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी ने सराहा.
ब्रज के प्रसिद्ध दाऊजी मेले की हुई शुरुआत, मंत्री असीम अरुण ने कहा-जल्द ही राजकीय मेला घोषित होगा
हाथरस के प्रसिद्ध दाऊजी मेला का उद्घाटन मंत्री असीम अरुण ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि मेले हमे अपनी सांस्कृति से जोडे़े रखते हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 22, 2023, 7:15 PM IST
आगे भी हर साल हम लोग इसमें कुछ जोड़े, जिससे मेले का स्वरुप और अच्छा हो. वहीं मंत्री असीम अरुण ने हाथरस के दंगल को भी प्रसिद्ध बताया. उन्होंने हाथरस की दो सांस्कृतिक धरोहर काका हाथरसी और निर्भय हाथरसी के सम्मान में एक-एक सड़क नामित करने की बात भी कही. इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने के सवाल पर उन्होंने कहा ऐसा बहुत शीघ्र होगा, व्यवधान दूर हो चुके हैं और बजट भी घोषित हो चुका है.
यह भी पढे़ं: अगले सत्र से शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य होगी, छात्रवृत्ति की नई नियमावली जल्द