हाथरस: जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके में गांव नगला जलालपुर के पास बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. यह सभी लोग राजस्थान के अलवर जिले से कासगंज के सोरों जा रहे थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, 4 की मौत - बोलेरो और ट्रक की टक्कर
यूपी के हाथरस में भीषण सड़क हादसा हो गया. सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानें पूरा मामला
राजस्थान के अलवर से एक बोलेरो में ड्राइवर सहित 9 लोग सवार होकर गंगा स्नान के लिए कासगंज के सोरों जा रहे थे. जब बोलेरो कासगंज रोड पर गांव जलालपुर के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में सवार 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य शख्स की बाद में मौत ही गई. हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.