हाथरस: शहीदों की शहादत को याद करते हुए हर साल करगिल दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष 26 जुलाई को जिले में लोगों ने करगिल विजय दिवस के अवसर पर रक्तदान किया. सासनी में एशोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के बैनर तले एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.
हाथरस: करगिल शहीदों की याद में लगाया गया रक्तदान शिविर
उत्तर प्रदेश के हाथरस में करगिल विजय दिवस के मौके पर लोगों ने रक्तदान किया है. एशोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने रक्तदान के लिए शिविर लगाया था, जिसे मण्डलायुक्त ने खूब सराहा है.
कमिश्नर ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
करगिल विजय दिवस पर लोगें ने किया रक्तदान-
- 26 जुलाई को देशभर में करगिल विजय दिवस मनाया जाता है.
- करगिल विजय दिवस के मौके पर हाथरस के सासनी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
- एशोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने रक्तदान के लिए शिविर लगाया था.
- मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया था.
- शिविर में 101 लोगों ने शहीदों की याद में रक्तदान किया.
- मण्डलायुक्त ने शहीदों के सम्मान में किए गए इस कार्यक्रम को काफी सराहा है.
करगिल विजय दिवस के मौके पर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्था ने जो रक्तदान शिविर का आयोजन किया है वह काफी सराहनीय है. ऐसे कार्यों से देश की अखंडता मजबूत होती है. ऐसे मौकों पर हम सभी भारत वासियों को एकत्रित होकर त्योहार के रूप में मनाना चाहिए. शहीदों की स्मृति में रक्तदान से अच्छा आयोजन हो ही नहीं सकता है.
अजयदीप सिंह, मण्डलायुक्त