हाथरसः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में खून की वजह से किसी बीमार को परेशानी न हो और उसकी जान बचाई जा सके. इसके लिए जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. इसमें 22 लोगों ने अपना खून दान किया.
हाथरसः करोना संक्रमण काल के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में किसी मरीज को खून की कमी न हो, इसके लिए एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने सोमवार को हाथरस जिले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
रक्तदान करने वाली एक महिला ने बताया कि इस संक्रमण काल में खून से जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है. एसडीएम सदर रामजी मिश्र ने कहा कि हमारी जो सामान्य सेवा है, उसमें बाधा न आए इसलिए स्वेच्छा से जो लोग ब्लड डोनेट करना चाहते हैं वह कर सकते हैं. उन्होंने कहा इससे निश्चित ही उन लोगों को लाभ पहुंचेगा, जिनको इस खून की जरूरत है.
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में ब्लड की पूरे भारतवर्ष में जरूरत महसूस की जा रही है. सरकार द्वारा भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि खून की कमी से किसी व्यक्ति को दिक्कत न हो और उसकी जान न जाए. इसके लिए हमने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. आज जो रक्दान हुआ है इससे निश्चित तौर पर कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी.