हाथरसःपूरे देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. प्रदेश के पड़ोसी जिले आगरा और अलीगढ़ में लॉकडाउन होने के बाद अब हाथरस में राशन की कालाबाजारी शुरू हो गई है. शासन और प्रशासन के निर्देश के बाद भी राशन की कालाबाजारी और अन्य सामानों पर महंगाई की मार ने लोगों के सब्र का बांध तोड़ दिया है. लोगों का आरोप है कि कलतक 250 रुपये में मिलने वाला आटे का कट्टा अब 300 रुपये और उससे अधिक का बिक रहा है. लोगों ने कहा कि भूखे रहने से बढ़िया है कि इकट्ठे मर जाएं.
जिले के बगमूला चौराहे पर आटे की कालाबाजारी की सूचना पर जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो, लोगों की भीड़ वहां पहले से जमा थी. लोगों का आरोप है कि आटे की कालाबाजारी हो रही है. जब लोगों से कहा गया कि इकट्ठा होने से मना किया जा रहा है तो, फिर वह एक साथ क्यों जमा है ? इस पर लोगों का जवाब था कि भूखे रहने से अच्छा है कि हम सब एक साथ मर जाएं.