हाथरस:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह मंगलवार को हाथरस आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यायालय का जो आदेश है. उसी निर्धारित समय अवधि में निकाय चुनाव संपन्न होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ के बारे में कोई ऐसी बात बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए. जिससे समाज में तनाव और टकराव पैदा हो.
चैधरी भूपेंद्र सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा साधु-संतों को आतंकवादी कहे जाने पर कहा कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ पर किसी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा अपना यह मत है कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ के बारे में और किसी दूसरे के धार्मिक ग्रंथ के बारे में कोई आपत्तिजनक बात बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. जिससे समाज में तनाव और टकराव पैदा हो. वहीं, उन्होंने मौलाना द्वारा ओम अल्लाह एक ही नाम होने के सवाल को यह कहकर टाल दिया कि यह धार्मिक लोगों से जुड़ा विषय है, उस पर धार्मिक लोग जवाब दें.
इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि रूटीन में पार्टी कार्यक्रम के प्रवास में जो चीजें होती हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, कोर ग्रुप के साथ बैठक, सांसद, विधायकों के साथ बैठक कर अपने संगठनात्मक गतिविधियों को जो हमारा कार्यक्रम अभियान चल रहा है. उनकी समीक्षा और आगे हमें क्या-क्या करना है उसकी चर्चा हम करते हैं. इसी क्रम में आज हाथरस में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की है. इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, हाथरस विधायक अंजुला सिंह माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.