हाथरस:जिला अस्पताल में बुधवार को बीजेपी सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि डीएम के साथ आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधियों के समर्थक भी पहुंच गए. जिसके बाद सभी लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
हाथरस: बीजेपी सांसद-जनप्रतिनिधियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - bjp representatives
जहां यूपी में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन को लेकर सीएम योगी निर्देश दे रहे हैं. वहीं, हाथरस जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान बीजेपी सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
![हाथरस: बीजेपी सांसद-जनप्रतिनिधियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां bjp representatives](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6622867-689-6622867-1585749440000.jpg)
बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर, बीजेपी विधायक हरिशंकर माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के साथ जिला अध्यक्ष चेयरमैन सहित दर्जनों कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान इकट्ठा होकर जिला अस्पताल पहुंचें. यहां आइसोलेशन वार्ड के बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
इस दौरान सभी ने अस्पताल में कोई खामी न मिलने पर प्रशासन की तारिफ की. वहीं, खुद सबने मिलकर लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. डीएम भी मौके पर सबके साथ मौजूद रहे. इसके बावजूद लॉकडाउन का पालन नहीं किया गया.