हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के प्रभारी मंत्री व समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भाजपा जोड़ने वाला काम करती है. जबकि समाजवादी पार्टी हमेशा से तोड़ने वाला काम करती रही है. यदि कोई सोच रहा है कि राजनीतिक लाभ तोड़ने से मिलेगा तो वह पड़ोस में देख लें कि 1947 में तोड़े गए पाकिस्तान का आज क्या हाल है. सपा के जो भी नेता तोड़ने वाला बयान दे रहे हैं, यह गेम सबको दिख रहा है. उन्होंने अनुरोध किया कि समाज को बांटने और उसे गलत रास्ते पर ले जाने का काम न करें.
हाथरस दौरे पर आए मंत्री असीम अरुण ने पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह जो गेम चल रहा है, इससे सपा को लग रहा होगा कि राजनीतिक लाभ मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. इससे उन्हें निश्चित रूप से नुकसान ही होगा. मंत्री ने यह भी कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, यह भाजपा की कथनी करनी व नीति है. उसी के तहत काम हो रहे हैं. कहा कि भारत जोड़ने का पक्षधर है. यही कारण है कि भारत आज जी-20 का न सिर्फ सदस्य है बल्कि अध्यक्षता भी कर रहा है. आज हम लोग दुनिया की बढ़ती अर्थव्यवस्था में से एक हैं.
उन्होंने कहा कि निश्चय ही 2024 में हमारी सरकार बनेगी. हमारा काम बोलेगा. हम जनता के सामने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी साझा करेंगे. इससे पहले मंत्री असीम अरुण ने अपने दौरे के दौरान स्व.चौधरी गजाधर सिंह नम्बरदार स्मृति गोशाला विकास खण्ड सादाबाद के ग्राम पंचायत कुरसण्डा में नवनिर्मित अस्थाई गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया और तिलक लगाकर गो पूजन किया. साथ ही गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाया.