हाथरसः यूपी नगर निकाय चुनाव के वोटों की आज हो रही गिनती में हाथरस जिले की 2 नगर पालिका और 7 नगर पंचायतों के सभी अध्यक्ष पदों के परिणाम आ चुके हैं. हाथरस नगर पालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव भाजपा की श्वेता दिवाकर 23,174 मतों के अंतर से जीता है. वहीं, जिले की दूसरी नगर पालिका सिकंदराराऊ सीट पर ऑल इंडिया मजलिस -ए -इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मोहम्मद मुशीर ने चुनाव जीता है. उन्होंने भाजपा के पंकज कुमार गुप्ता को 2473 वोट के अंतर से हराया है.
वहीं, 7 नगर पंचायत अध्यक्षों की हार-जीत का फैसला हो गया है. इनमें से दो सीटों पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई है. 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई है, जबकि एक सीट पर बीएसपी तथा 2 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. नगर पालिका परिषद हाथरस की प्रतिष्ठित सीट पर बीजेपी की श्वेता दिवाकर के जीतने से यहां जश्न का माहौल है. श्वेता दिवाकर ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनता जनार्दन को दिया है. उन्होंने कहा कि इन सब के आशीर्वाद से उनकी जीत हुई है. वहीं, उन्होंने कहा कि कम वोटिंग एक बार चिंता का विषय बना था, लेकिन सबकी जी तोड़ मेहनत से वह जीती हैं.