हाथरसः मुरसान कोतवाली इलाके में करील रोड पर अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया. घटना में युवक की मौत हो गई. गांव गिलोंद निवासी 25 वर्षीय अनिल बाइक से अपने गांव जा रहा था. उसी दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
हाथरसः अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत - करील रोड
यूपी के हाथरस में अज्ञात वाहन ने एक मोटर साइकिल को रौंद दिया, जिसमें युवक की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामल की जांच में जुट गई है.
मृतक के परिजन.
मुरसान में प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ ले जा रहे थे तभी उसने रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. .
पढ़ेंः-हाथरसः पशुओं को लेकर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, 7 घायल
करील रोड पर अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक