हाथरस:जिले के व्यस्ततम तालाब चौराहा रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक फाटक बंद होने के बाद भी बाइक निकालने की कोशिश में था. इसी दौरान बाइक मालगाड़ी से टकरा गई और 25 से 30 मीटर तक आगे चली गई.
गनीमत यह रही कि बाइक चालक किसी तरह बच गया. वह अपनी बाइक को मालगाड़ी की चपेट में आते देख मौके से फरार हो गया. मालगाड़ी से बाइक टकराने की सूचना पर आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे और बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.