हाथरस: प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना व प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ हाथरस में भी लोग ले रहे हैं. जिले के करीब 70 हजार लोगों को योजना की सुविधा देनी है. जनपद में अबतक 49 हजार 500 से अधिक गोल्डन कार्ड बन चुके हैं और आगे भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने का कार्य चल रहा है. जिले में 1700 से अधिक लोगों का योजना के अंतर्गत इलाज भी किया जा चुका हैं.
इस योजना से लोग काफी खुश हैं. इस योजना में चयनित परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के तौर पर मुहैया कराया जा रहा है. योजना के तहत उपचार करवाने आए लोगों का कहना है कि ये बेहद अच्छी सुविधा है. अब गरीब लोग भी अपना बढ़िया इलाज करवा सकते हैं. सासनी विकास खंड के गांव रामपुर के रहने वीरपाल सिंह ने बताया कि कुछ माह पूर्व उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण उनका पैर टूट गया था. आयुष्मान योजना के तहत फ्री में ऑपरेशन हो गया.