उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में 1700 से अधिक लोगों ने लिया आयुष्मान योजना का लाभ - Hathras latest news

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना व प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लोग लाभ ले रहे हैं.

etv bharat
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ

By

Published : Dec 10, 2019, 10:00 AM IST

हाथरस: प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना व प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ हाथरस में भी लोग ले रहे हैं. जिले के करीब 70 हजार लोगों को योजना की सुविधा देनी है. जनपद में अबतक 49 हजार 500 से अधिक गोल्डन कार्ड बन चुके हैं और आगे भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने का कार्य चल रहा है. जिले में 1700 से अधिक लोगों का योजना के अंतर्गत इलाज भी किया जा चुका हैं.

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ

इस योजना से लोग काफी खुश हैं. इस योजना में चयनित परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के तौर पर मुहैया कराया जा रहा है. योजना के तहत उपचार करवाने आए लोगों का कहना है कि ये बेहद अच्छी सुविधा है. अब गरीब लोग भी अपना बढ़िया इलाज करवा सकते हैं. सासनी विकास खंड के गांव रामपुर के रहने वीरपाल सिंह ने बताया कि कुछ माह पूर्व उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण उनका पैर टूट गया था. आयुष्मान योजना के तहत फ्री में ऑपरेशन हो गया.

योजना के नोडल डिप्टी सीएमओ डॉ. मधुर कुमार ने बताया कि कैम्प लगाकर व जन-जागरूकता के माध्यम से लोगों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि माइक्रोप्लान बना कर लगातार कैम्प लगाए जा रहे हैं. साथ ही अब तक जिले के 1700 से अधिक लाभार्थी योजना के तहत लाभ ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें :हाथरस: सांसद संघमित्रा मौर्य ने चक्रवर्ती सम्राट अशोक मार्ग का किया लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details