हाथरस : सांसद राजेश दिवाकर के गोद लिए आदर्श गांव में चारों ओर गंदगी के अंबार लगा है. सड़कों पर नालियां बह रही हैं और चिकित्सा सुविधा के नाम पर सरकारी अस्पताल बदहाली के आंसू रो रहा है. ग्रामीणों में सांसद के प्रति भारी आक्रोश है. जब इस मामले में हाथरस के मौजूदा सांसद से बात की गई तो वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
मामला हाथरस के गांव एवरनपुर का है. इस गांव को हाथरस के सांसद राजेश दिवाकर ने गोद लिया था. जब राजेश दिवाकर ने इस गांव को गोद लिया उस समय वह गांव में पहुंचे और गांव की जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की 76 योजनाएं ग्रामीणों को बताईं. उन्हीं योजनाओं के दम पर गांव में विकास कराने की बातें की थीं.