हाथरस/वाराणसी/बरेली(ईटीवी भारत डेस्क):आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यूपी सरकार भी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम से तहत हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. इसी कड़ी में 14 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व प्रदेश भर में लोगों ने हर्ष और उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा निकाली.
हाथरस में 275 फुट लंबा तिरंगा फहराकर निकाली गई यात्रा:
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हाथरस में 275 फुट लंबा तिरंगा फहराकर यात्रा निकाली. यह तिरंगा यात्रा हाथरस नगर के चामड़ गेट से शुरू होकर विभिन्न भागों में होते हुए स्वच्छता चौक पर संपन्न हुई. तिरंगा यात्रा में एक तरफ लोग आजादी की शुशियां मना रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ भारत-पाक विभाजन की याद में स्मृति दिवस मनाकर मौन जुलूस निकाल रहे थे. हर्ष और स्मृति के मौके पर निस्वार्थ सेवा संस्थान संगठन ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया.
हाथरस में 275 फुट लंबा तिरंगा फहराकर निकाली गई यात्रा वाराणसी में मदरसे के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा:
पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी मना रहा है. इस स्वर्णिम अवसर को यादगार बनाने के लिए यूपी सरकार हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. आजादी के इस पर्व को देशवासी हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं. इसी क्रम में 14 अगस्त को वाराणसी में में मदरसे के छात्र-छात्राओं ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में वाराणसी के बजरडीहा इलाके में स्थित अहयाउस्सुन्ना मदरसा, हनफिया गौसिया समेत विभिन्न मदरसों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे.
मदरसे के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा काशी के घाटों पर दिखा आजादी के अमृत महोत्सव रंग :
वाराणसी के घाटों पर आजादी के अमृत महोत्सव का शानदार नजारा देखने को मिल रहा है. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने और हर घर तिरंगा अभियान में काशी के नाविक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. रविवार को काशी के घाटों पर नाविकों ने अपनी-अपनी नाव पर तरंगे लहराए. एक ही कतार में खड़ीं नावों पर लहरा रहे राष्ट्रीय ध्वज के दृश्य पर नजरें टिकी रहीं.
काशी के घाटों पर लहराया राष्ट्रीय ध्वज आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर बरेली पहुंचे केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा, विपक्ष को घेरा :
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बरेली जेल में शहीदों को सम्मान किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री ने बरेली जिला जेल पहुंचकर आजादी के नायक खान बहादुर खान की मजार पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने कमिश्नरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया और तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई.
केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के आवाहन पर देश भर के 20 करोड़ घरों में तिरंगा लगाया गया है. इस पर्व को हम सभी को मिलकर मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ विपक्ष के नेता तिरंगे पर राजनीति कर रहे हैं. तिरंगे पर राजनीति करना शहीदों का अपमान है. मंत्री ने कहा कि आज हमारा देश विश्व गुरू बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है.
बरेली पहुंचे केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा गोंडा में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने निकाली तिंरगा यात्रा :
गोंडा से बीजेपी सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया. यह तिरंगा यात्रा 90 किमी तक निकाली गई. सांसद बृजभूषण सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज के 3 विधानसभा क्षेत्रों कटरा बाजार, तरबगंज और कर्नलगंज विधानसभा में यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा के दौरान सांसद के समर्थकों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया.
तेज बारिश के बीच औरैया में निकाली गई तिरंगा यात्रा :
रविवार को औरैया जिले में कई जगह तेज बारिश के बीच हर्षोल्लास के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ पूरा वातावरण गूंज उठा. तिरंगा यात्रा का आयोजन गुलाब सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मो. इरशाद के नेतृत्व में किया गया. गुलाब सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंधक व स्टाफ छात्रों के साथ-साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
औरैया में कई स्थानों पर निकाली गई तिरंगा यात्रा बागपत में यूपी पुलिस की डायल 112 यूनिट ने निकाली तिरंगा यात्रा :
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर रविवार को बागपत में पुलिस की 112 यूनिट ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व एसपी नीरज कुमार जादौन और एडिशनल एसपी मनीष मिश्रा ने किया. यह यात्रा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) पर 21 किलोमीटर तक निकाली गई. यात्रा के दौरान पुलिस टीम ने आम जन को तिरंगे के सम्मान और राष्ट्र प्रेम के लिए जागरूक किया. डायल 112 यूनिट की तिरंगा यात्रा के काफिले में बाइक और चार पहिया वाहन शामिल किए गए.
मथुरा में साइकिल से निकाली गई तिरंगा यात्रा, बीजेपी विधायक बोले- तिरंगे को इधर-उधर न फेंकें
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. आजादी के इस मौके को को खास बनाने के लिए देश भर के लोग जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. इसी सिलसिले में 14 अगस्त को मथुरा की बलदेव विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश के नेतृत्व में साइकिल से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस मौके पर बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश ने लोगों से अपील की, कि आजादी का अमृत महोत्सव समाप्त होने के बाद तिरंगे को इधर-उधर न फेंकें. उन्होंने कहा कि तिरंगे का सम्मान बनाए रखने के लिए इसे अपने घर पर सुरक्षित स्थानों पर रहेज कर रखें.
अलीगढ़ में जिलाधिकारी ने निकाली जन चेतना रथ रैली :
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए अलीगढ़ में DM इंद्रविक्रम सिंह जन चेतना रथ रैली निकाली. डीएम ने रैली की शुरूआत खुद ट्रक को चलाकर की. जिलाधिकारी ने रैली की शुरूआत कलेक्ट्रेट परिसर से की. जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह ने बताया कि यह रैली गांव-गांव जाकर आम जन को अमृत महोत्सव के बारे में जागरूक करेगी.
कौशांबी ने निकाला गया मौन जुलूस :
कौशांबी में सांसद विनोद सोनकर की अगुवाई में विभाजनकारी स्मृति दिवस के नाम से मौन जुलूस निकाला गया. यह जुलूस कई वार्डों से होता हुआ कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुआ. राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने कहा कि मौन जुलूस का मकसद लोगों को देश के विभाजन से हुई अपूर्णीय क्षति के बारे में बताना था. उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को देश का बंटवारा हुआ था. आज का दिन दुर्भाग्यपूर्ण है.
लखनऊ में यूपी पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा :
यूपी पुलिस के डायल 112, पिंक मोबाइल आदि वाहनों द्वारा लखनऊ में तिरंगा यात्रा निकाली गई. पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति की अलख जगाई.
बरेली में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा :
बरेली के भोजीपुरा ब्लाक मुख्यालय से ब्लाकप्रमुख व बीडीओ के नेतृत्व मे तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा मे ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल,बीडीओ अतुल यादव,एडीओ पंचायत शशांक सक्सेना,एडीओ आईएसबी संजय गंगवार, सचिव सुरेंद्र वीर सिंह पुष्पेन्द्र शाक्य, कमल कुमार राजदीप, वंशिका, सुरेश दिवाकर, महेश पटेल प्रधान बीडीसी आदि मौजूद थे. वहीं, भोजीपुरा थाना कार्यालय से एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल व सीओ नबाव गंज चमन सिंह छाबड़ा के नेतृत्व बैंडबाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई. रैली मे प्रभारी निरीक्षक अश्ननी कुमार एस एस आई अशोक सिंह इंस्पेक्टर मृदुल कांत शुक्ला आदि शामिल हुए.
इसे पढ़ें- मंत्री दानिश आजाद की अगुवाई में मदरसों के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा, बोले- मुसलमान नौजवान दे रहें एकता का संदेश