हाथरस : जिले की कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर पीपल वाला चौक के पास ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने छापामारी कार्रवाई कर आयुर्वेदिक तेल बनाने वाली फैक्ट्री को सील किया. साथ ही प्रतिष्ठान मालिक को समय सीमा के भीतर वैध दस्तावेज दिखाने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में फैक्ट्री मालिक दस्तावेज नहीं दिखाते हैं तो नियमानुसार उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
हाथरस में आयुर्वेदिक तेल फैक्ट्री सील - हाथरस न्यूज
हाथरस में आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने आयुर्वेदिक तेल बनाने वाली फैक्ट्री को सील कर दिया है. इस दौरान फैक्ट्री मालिक को वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया है. यदि तय समय में वह अपने वैध दस्तावेज दिखा देते हैं तो प्रतिष्ठान की सील खोली जाएगी, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल मंगलवार को ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने हाथरस गेट कोतवाली इलाके के मोहल्ला श्रीनगर में पीपल वाला चौक पर चंद्र प्रकाश के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई की. मौके पर उन्हें आयुर्वेद तेल बनता मिला और उसे बनाने का काफी सामान भी वहां मौजूद था. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने फैक्ट्री को सील करा दिया है. वहीं फैक्ट्री मालिक से वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया है. यदि तय समय में वह अपने वैध दस्तावेज दिखा देते हैं तो प्रतिष्ठान की सील खोली जाएगी, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि पीपल वाला चौक पर आईडीसी ब्रांड का आयुर्वेदिक तेल बनाया जा रहा है. इसी सूचना पर आज छापा मारा गया है. यहां काफी मात्रा में तेल और उसे बनाने का कच्चा सामान मिला है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिक 2014 तक का वैध लाइसेंस ही दिखा पाए हौं. नवीनीकरण वह दिखा नहीं पाए और न ही कॉपीराइट का कोई लाइसेंस दिखा पाए हैं. ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है. साथ ही उन्हें समय दिया गया है. यदि वह 7 दिन के भीतर दस्तावेज दिखा देते हैं तो सील हटा दी जाएगी.