उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

'फिट इंडिया' प्रोग्राम के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक कर रही है. हाथरस में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक किया.

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चलाया जागरुकता अभियान

By

Published : Nov 8, 2019, 7:38 PM IST

हाथरसः जिले में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ स्कूलों में जाकर बच्चों को खान-पान के प्रति जागरूक कर रहें हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम बताती है कि घर में ऐसा खाना बनाया जाए जो सभी के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो. खाने पीने में सुधार से ही बच्चे अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सकेंगे. स्कूली बच्चों को जागरुक करने के लिए ऑडियो भी सुनाई जा रही है.

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चलाया जागरूकता अभियान.

इसे भी पढ़ेः सुप्रीम फैसले से पहले आजमगढ़ पुलिस सतर्क, 3 कैटेगरी में बांटे गए थाने

खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज पांडेय ने बताया कि यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. उसी के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी विद्यालयों में जन-जागरण कार्यक्रम चलाया है, जिसमें हमारे विभाग के लोग सभी विद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक कर रहे हैं, कि वह कैसे अपने खाने-पीने की आदतों में बदलाव करें. स्वच्छ भोजन खाएंगे तो शरीर स्वस्थ रहेगा और तभी हम अपने सपनों को साकार कर पाएंगे. छात्र-छात्राओं में इस प्रोग्राम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details