उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CCTV Footage: बैंक ऑफ आर्यावर्त के स्ट्रांग रूम में पहुंचे चोर, तिजोरी नहीं उखाड़ पाए तो छोड़कर भागे

हाथरस में बैंक ऑफ आर्यावर्त में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें बैंक की तिजोरी न खुलने के कारण चोरी होने से बच गई. पुलिस बैंक के सीसीटीवी खंगाल रही है. बैंक प्रबंधक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है.

बैंक ऑफ आर्यावर्त में चोरी
बैंक ऑफ आर्यावर्त में चोरी

By

Published : Jan 25, 2023, 6:38 PM IST

सीसीटीवी वीडियो

हाथरस:सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के रतिभानपुर स्थिति बैंक ऑफ आर्यावर्त पर चोरों ने मंगलवार रात धावा बोल दिया. चोर मेन तिजोरी तक पहुंचे गए, लेकिन उसे खोल नहीं पाए. मौके पर पहुंची फोरेंसिक, डॉग स्क्वैड टीम ने जांच पड़ताल की है. चोरों की हरकत बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. वारदात के समय तिजोरी में 21 लाख रुपये की नगदी थी.

एसपी देवेश कुमार पांडे के मुताबिक सिकंदराराऊ में जीटी रोड पर गांव रतिभानपुर स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की शाखा पर मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर बैंक का मेन दरवाजा काटकर और ताले को तोड़कर बैंक में घुस गए. इसके बाद चोर स्ट्रांग रूम की ग्रिल तोड़कर स्ट्रांग रूम में घुस गए. चोरों ने सेफ बाल्ट को खोलने की कोशिश की, लेकिन वह उनको खोल नहीं पाए. इसके बाद उन्होंने सीमेंट से जमी तिजोरी को उठाकर साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसे अपने साथ नहीं ले जा सके.

चोरों की यह हरकत बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह सीओ आनंद कुमार यादव फाॅर्स के साथ पहुंचे. उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, कैमरे में स्पष्ट नजर आ रहा है कि 2 लोग बैंक में प्रवेश कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचे हैं. बैंक प्रबंधक ललित मिश्रा ने बताया कि वारदात के समय तिजोरी में 21 लाख रुपए की नकदी थी. उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है.

एसपी देवेश कुमार पांडे से बात करने की कोशिश की, तो उनका फोन भी पीआरओ ने उठाया. उन्होंने बताया कि अभी पूरी जानकारी करने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा. यह कोई पहला मामला नहीं है जब बैंक से तिजोरी की लूट का प्रयास हुआ हो. इससे पहले ही सिकंदराराऊ के क्षेत्र में बस्तोई स्थित बैंक ऑफ आर्यावर्त में और सिकंदराराऊ कस्बा स्थित केनरा बैंक में तिजोरी लूटने के प्रयास हो चुके हैं.

यह भी पढे़ं: पुलिस के सामने बैंक में सुरंग बनाकर दाखिल हुए चोर, जानिए फिर क्या हुआ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details