उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: कार सवार युवकों ने सिपाही के सिर पर मारी रॉड, एक गिरफ्तार - एएसपी सिद्धार्थ वर्मा

हाथरस में एक सिपाही पर कार सवार तीन युवकों ने लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. रॉड लगने से सिपाही का सिर फट गया. सिपाही पर हमला उस वक्त हुआ वह जब वह किसी काम से हसायन कस्बा गया हुआ था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सिपाही पर हमला

By

Published : Apr 3, 2019, 10:53 PM IST

हाथरस: कोतवाली हसायन में तैनात सिपाही पारस कुमार किसी काम से कस्बा हसायन गए थे. जब वह एक दुकान के सामने खड़े थे, तभी कार सवार युवकों ने उनकी तरफ गाड़ी मोड़ दी. सिपाही के कहने पर कि गाड़ी संभाल कर चलाओ. इस पर कार सवार युवक गाली गलौज करने के साथ सिपाही पर हमलावर हो गए.

तीन युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा.

इस बीच कार सवार एक युवक ने रॉड निकाली और सिपाही के सिर पर प्रहार कर दिया. सिपाही ने जब मोबाइल निकाला तो उन लोगों ने उसे भी छीनकर तोड़ डाला. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. सिपाही की तहरीर पर तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि एक एक्सीडेंट के मामले को लेकर तीन लोगों ने कांस्टेबेल के साथ मारपीट की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details