हाथरस: बुधवार को यूपी बोर्ड की दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा थी. परीक्षा से पहले ही मीडिया के पास परीक्षा के प्रश्न-पत्र के उत्तर पहुंच चुके थे. मीडिया के पास जो प्रश्न पत्र के उत्तर थे, उसकी तस्दीक मीडिया ने एडी बेसिक के माध्यम से एक परीक्षा सेंटर पर की.
हाथरस में साफ-सुथरी परीक्षा के दावे फेल, परीक्षा के पहले हाथ लगे प्रश्न-पत्र के उत्तर - इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा
यूपी के हाथरस जिले में बुधवार को इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा थी. परीक्षा से पहले ही मीडिया के पास परीक्षा के प्रश्न-पत्र के उत्तर पहुंच चुके थे. इस विषय पर एडी बेसिक डॉ. इंद्र प्रकाश सोलंकी से बातचीत की गई.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: विधानसभा में बोले सीएम, सीएए के विरोध में सम्पतियों को क्षति पहुंचाने वालों से होगी वसूली
इस पर एडी बेसिक डॉ. इंद्र प्रकाश सोलंकी ने इस बात को स्वीकारा कि जो हमने आंसर दिखाएं हैं, वे प्रश्नपत्र में हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास परीक्षा शुरू होने के बाद उत्तर आए हैं. इसे आउट होना नहीं कहते, लेकिन उन्होंने इतना जरूर माना कि किसी न किसी सेंटर पर कोई न कोई हरकत कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस बात पर फोकस करेंगे ताकि षड्यंत्रकारी पकड़ा जा सके और उस पर कार्रवाई हो सके.