उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजयुमो नेता की मौत केस में प्रशासन के रुख पर भड़कीं महामंडलेश्वर, बोलीं- हिंदूवादी सुरक्षित नहीं

हाथरस में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कृष्णा यादव की गोली लगने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली निरंजनी अखाड़ा की महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने इस घटनाक्रम को हिंदूवादी की हत्या करार दिया है.

etv bharat
अन्नपूर्णा भारती

By

Published : Feb 21, 2022, 8:00 PM IST

हाथरस: बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कृष्णा यादव की गोली लगने से मौत मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के बाद हिंदूवादी नेताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला है. वहीं, अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली निरंजनी अखाड़ा की महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने इस घटनाक्रम को हिंदूवादी की हत्या करार दिया है. उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग की.

महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने कहा है कि जिस तरीके से पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है और प्रशासन इसे आत्महत्या बता रहा है. यह पूरी तरह से गलत है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी करे. साध्वी हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री की मौत के बाद यहां आई हुई थीं.

अन्नपूर्णा भारती

साध्वी ने कहा कि किसी भी राज्य में जो हिंदू का नाम लेगा, जो हिंदुओं की रक्षा की बात करेगा चाहे वह बूढ़ा हो या बच्चा कोई भी हो, आज हिदुस्तान में हिंदू सुरक्षित नहीं है. उसका कृष्णा यादव की तरह ही अंजाम होगा. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आने वाले दिनों में और नाम भी सुनने में आएं.

इसे भी पढ़ेंःहिजाब विवाद: साध्वी अन्नपूर्णा भारती बोलीं, AMU है आतंकी संस्था

साध्वी ने कहा कि यह बच्चा हिंदूवादी था. उसके कामों को यहां के गली-गली में पूछ लीजिए कि वह कैसा था. वह किसी पॉलिटिशियन का बेटा नहीं था, किसी बिजनेसमैन का बेटा नहीं था. जमीन से जुड़े किसान का बेटा था. बड़ी मुश्किल से हम ऐसे बच्चे बना पाते हैं. हमने एक सैनिक को खोया है. साध्वी ने कहा कि हैरानी की बात है कि चाक चौबंद सिक्योरिटी है. ऐसे में हिंदूवादी बच्चे की उसके घर में हत्या हो गयी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details