उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: शाम-ए-गजल में अल्ताफ राजा ने बांधा समा, झूम उठे दर्शक - altaf raja in hathras

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शाम-ए-गजल कार्यक्रम में हिस्सा लेने मशहूर गजल गायक अल्ताफ राजा आए. 'तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे' जैसे हिट गजल गायक अल्ताफ राजा ने कहा कि दाऊजी के मेले में दूसरी बार अपना कार्यक्रम देने आया हूं. इसके लिये हाथरस की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं.

शाम-ए-गजल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अल्ताफ राजा ने मचाया धमाल

By

Published : Sep 21, 2019, 11:16 AM IST

हाथरस: जिले में शुक्रवार को मेला श्री दाऊजी महाराज में शाम-ए-गजल के कार्यक्रम में शिरकत करने आये मशहूर गजल गयाक अल्ताफ राजा. अल्ताफ राजा सुपरहिट गजल गायक हैं और कई सारी बॉलीवुड फिल्मों के गानों में भी अपनी आवाज दे चुके हैं. तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे जैसी हिट गजल इन्होंने ही गाया हैं.

शाम-ए-गजल में अल्ताफ राजा ने बांधा समा

शाम-ए-गजल कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे अल्ताफ राजा
हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज में शाम-ए-गजल के कार्यक्रम में भाग लेने आए अल्ताफ राजा ने बताया कि उनकी एल्बम 'खून के बदले पत्थर खाना पड़ता है' जल्दी मार्केट में आने वाली है. विभिन्न चैनलों के संगीत के होने वाले कार्यक्रम में जजों के शुरुआती जजमेंट के बाद प्रतिभागी कलाकारों का परिणाम जनता के हवाले किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब एसएमएस का बिजनेस है. यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो खर्च कैसे निकलेगा और कमाई कैसे होगी.

कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को दिया संदेश
उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के लिए संदेश दिया कि वह मेहनत करते रहें. एक दिन सफलता उन्हें जरूर मिलेगी. राजा ने बताया कि वह इन दिनों स्टेज शो के कार्यक्रमों को कर रहे हैं. 'इश्क और प्यार का मजा लीजिए', 'पहले तो कभी-कभी गम था', 'जा बेवफा जा' आदि उनके हिट गीत और गजल रहे हैं. दाऊजी के मेले में दूसरी बार अपना कार्यक्रम देने आए अल्ताफ राजा ने हाथरस की जनता का शुक्रिया अदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details