हाथरस:जिले में गैंगरेप मामले को लेकर पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के आवास पर सर्वधर्म पंचायत हुई. इस दौरान राजवीर पहलवान ने कहा कि सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए लोग इकट्ठा हुए हैं. नेताओं का कहना है कि यह मामला बहुत छोटा था, लेकिन इसमें राजनीति होने पर इसे बड़ा रूप दे दिया गया. हमारे जो निर्दोष बच्चे जेल में हैं ये गलत है. ये सर्व समाज और लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है.
बुलाई गई सर्वधर्म पंचायत
बता दें कि कुछ दिन पहले युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी, जिसकी इलाज के दौरान दिल्ली में उसकी मौत हो गई थी. मौत के बाद राजनीतिक दल युवती के परिवार को न्याय दिलाने की मुहिम में लगे हैं. वहीं अब सर्वधर्म और समाज के लोग एकत्रित हुए हैं और इन सब की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. इसी मामले को लेकर रविवार को पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के आवास पर सर्वधर्म सर्व समाज की एक बैठक हुई, जिसमें जिले भर के लोगों ने हिस्सा लिया.