उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर होगी ऑनलाइन कंट्रोल रूम से निगरानी - यूपी बोर्ड की परीक्षा-2020

यूपी के हाथरस में बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन कंट्रोल रूम के जरिए निगरानी रखी जाएगी. यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगी.

etv bharat
परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम.

By

Published : Jan 29, 2020, 2:24 AM IST

हाथरसः 18 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने के लिए हाथरस में शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले के सभी परीक्षा केंद्र ऑनलाइन जोड़े जा चुके हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए ऑनलाइन कंट्रोल रूम लखनऊ निदेशालय के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में बनाया गया है.

परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम.

वर्ष 2020 की हाईस्कूल और इंटर की यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होनी है. इसको संपन्न कराए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले के सभी परीक्षा केंद्र ऑनलाइन जोड़े जा चुके हैं. परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए जहां ऑनलाइन कंट्रोल रूम लखनऊ निदेशालय में बनाया गया है. वहीं जिला अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- हाथरस: ग्राम निधि-6 के लाभार्थियों को नहीं मिला पैसा, अधिकारियों से जवाब-तलब

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए 15 सेक्टर, 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 37 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की व्यवस्था की गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details