हाथरस: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के कस्बा सिकंदराराऊ पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष यहां किसान जन जागरण अभियान के तहत एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बड़ी आशा और विश्वास के साथ इस सरकार को जनादेश दिया था, लेकिन इस सरकार ने जनता के जनादेश का अपमान किया है.
प्रदेश सरकार जनादेश का कर रही अपमान- अजय कुमार लल्लू - योगी सरकार
यूपी के हाथरस जिले में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंन कहा कि योगी सरकार जनादेश का अपमान कर रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, सरकार की विफलता प्रमाणित है. कांग्रेस पार्टी लगातार कानून व्यवस्था, नौजवान और रोजगार के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है. उन्होंने कहा कि, इस सरकार को आईना दिखाने और इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस पार्टी संकल्पित है.
ये भी पढ़ें:17 मार्च को आवारा पशुओं को लेकर सीएम आवास कूच करेगी कांग्रेस- अजय सिंह लल्लू