हाथरस:जिले के कस्बा सिकंदराराऊ में किसान जन जागरण अभियान में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि लाठी ,गोली खाएंगे जेल जाएंगे, लेकिन आवारा पशुओं से निजात पाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी किसानों की सारी समस्याओं से छुटकारे के लिए आंदोलन चला रही है. यदि आंदोलन से समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 17 मार्च को पूरे उत्तर प्रदेश के आवारा पशुओं को लेकर मुख्यमंत्री के घर में घुस जाएंगे.
'भाजपा ने किसानों का नहीं अदानी और अंबानी का करोड़ों का कर्ज किया माफ'
किसान जन जागरण अभियान के तहत जिले के कस्बा सिकंदराराऊ पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश ने कहा कि आज छोटे-छोटे उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, छोटे बाजार टूट रहे हैं. इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है दूसरा कोई और नहीं. उन्होंने कहा कि, इस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. अदानी और अंबानी का करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया गया. किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाली सरकार ने किसानों को तिराहे पर लाकर छोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें-हाथरस: प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनेंगे दो-दो सामुदायिक शौचालय