लखनऊ: हाथरस में गैंगरेप और हत्या के मामले में सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अजय कुमार लल्लू समेत सभी कार्यकर्ताओं को इको गार्डन में रखा है.
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बुधवार को हाथरस मामले को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे तभी रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोककर गिरफ्तार कर लिया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने अजय कुमार लल्लू से खास बातचीत की. गिरफ्तारी के सवाल पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि लोग देख सकते हैं कि किस तरह यूपी में जंगल राज है. दलित बेटी के साथ ऐसी घटना हुई है और सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम लोग मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे, इस दौरान पुलिस ने हमारे ऊपर लाठीचार्ज किया. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी में काननू नाम की कोई चीज नहीं बची है. उन्होंने कहा कि हाथरस की बेटी को न्याय तो दिला नहीं पाए, ऊपर से पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. सबसे बड़ी बात है कि उस बेटी की मां रोती-बिलखती रही, लेकिन उसके परिवार को बेटी के अंतिम दर्शन नहीं करने दिए गए.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. जिस प्रदेश में रोज रेप की घटनाएं हो रही हैं, उस प्रदेश की कानून-व्यवस्था कैसी होगी. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी अहंकारी हो गए हैं. यही कारण है कि प्रदेश की ऐसी दशा हो गई है. इस ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम लोग हाथरस की बेटी को न्याय दिला कर रहेंगे.