उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चालक को आ गई झपकी, खंभे से भिड़ी कार, ससुराल के लिए विदा हुई दुल्हन पहुंच गई अस्पताल - हाथरस दुल्हन ससुराल हादसा

हाथरस में शादी के बाद ससुराल के लिए विदा हुई दुल्हन की कार हादसे का शिकार (bride car accident victim) हो गई. दुल्हन को काफी चोटें आई हैं. उसे आगरा रेफर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 5:22 PM IST

हाथरस में दुल्हन की कार हुई हादसे का शिकार.

हाथरस : सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हाथरस रोड पर नगला जयलाल के पास सड़क हादसे में दुल्हन सहित तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से घायल दुल्हन और उसकी देवरानी को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया. बारात हाथरस से फर्रुखाबाद लौट रही थी.

फर्रुखाबाद के अराफदपुर के शिवम का विवाह हाथरस की तनुज के साथ रविवार को संपन्न हुआ था. दुल्हन तनुज की सोमवार को विदाई हुई थी.।तनुज अपने पति शिवम व अन्य रिश्तेदार के साथ एक कार में विदा हुए. बताते हैं कि जब कार चंदपा थाना क्षेत्र में गांव कछपुरा के पास पहुंची, तभी चालक को झपकी आ गई. तभी अचानक कार के सामने साइकिल सवार आ गया और चालक नियंत्रण खो बैठा. जिससे कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई. साइकिल सवार सूरज निवासी कछपुरा भी सड़क पर गिर कर घायल हो गया. कार की बिजली के खंभे से टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. दुल्हन तनुज और उसकी रिश्ते की देवरानी नम्रता पत्नी अंकुर प्रताप निवासी पचपारा फर्रूखाबाद घायल हो गईं.

हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. तनुज के चेहरे पर काफी चोट लगी थी. नम्रता के सिर में भी गंभीर चोटें आई थीं.गंभीर रुप से घायल दोनों को प्राथमिक इलाज देने के बाद आगरा रेफर कर दिया गया. सादाबाद कोतवाली के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें : तीन फेरे लेने के बाद दुल्हन ने मंडप छोड़ा, कहा- दूल्हा पीता है शराब, नहीं करुंगी शादी

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, पिता-पुत्र और भांजे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details