हाथरस : सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हाथरस रोड पर नगला जयलाल के पास सड़क हादसे में दुल्हन सहित तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से घायल दुल्हन और उसकी देवरानी को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया. बारात हाथरस से फर्रुखाबाद लौट रही थी.
फर्रुखाबाद के अराफदपुर के शिवम का विवाह हाथरस की तनुज के साथ रविवार को संपन्न हुआ था. दुल्हन तनुज की सोमवार को विदाई हुई थी.।तनुज अपने पति शिवम व अन्य रिश्तेदार के साथ एक कार में विदा हुए. बताते हैं कि जब कार चंदपा थाना क्षेत्र में गांव कछपुरा के पास पहुंची, तभी चालक को झपकी आ गई. तभी अचानक कार के सामने साइकिल सवार आ गया और चालक नियंत्रण खो बैठा. जिससे कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई. साइकिल सवार सूरज निवासी कछपुरा भी सड़क पर गिर कर घायल हो गया. कार की बिजली के खंभे से टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. दुल्हन तनुज और उसकी रिश्ते की देवरानी नम्रता पत्नी अंकुर प्रताप निवासी पचपारा फर्रूखाबाद घायल हो गईं.