हाथरस: जिले में घास की मंडी इलाके में मंगलवार को एक महिला बिजली कनेक्शन काटे जाने और चोरी का मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद पानी की टंकी पर चढ़ गई.मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन महिला को समझाने की कोशिश में जुटा रहा. करीब ढाई घंटे चले हंगामें के बाद अधिकारियों से मिले आश्वासन मिलने पर महिला टंकी से नीचे उतर आई. यह महिला पहले भी पानी की टंकी पर चढ़ चुकी है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों के अनुसार कोतवाली सदर क्षेत्र के लाला का नगला में समाजसेवी सुनीता सिंह का मकान है. सुनीता का आरोप है कि वह इस मकान में नहीं रहती नहीं हैं. जबकि बिजली विभाग ने उसका बिजली का कनेक्शन काट दिया और बिजली चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया. इसी को लेकर सुनीता देवी ने अपनी नाराजगी जताई और कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई. सूचना पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की नसेनी पहुंच गई. लोगों के पहुंचने पर सुनीता देवी ने कहा कि अगर किसी ने ऊपर चढ़ने की कोशिश की तो वह ऊपर से कूद जाएंगी. सुनीता देवी के हलचल करने पर मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ शोर मचाने लगी. ढाई घंटे से अधिक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे की वजह से मौके पर लोगों की भीड़ जमा रही. वहीं, आगरा रोड पर घंटों जाम भी बना रहा.