उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: अधिवक्ताओं का अर्धनग्न प्रदर्शन, लोक अदालत का किया बहिष्कार - लोक अदालत का किया बहिष्कार

उत्तर प्रदेश के थाना मुरसान को वाह्य न्यायालय सादाबाद से जोड़ने के विरोध में अधिवक्ताओं ने अर्द्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन किया.

etv bharat
अधिवक्ताओं ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन.

By

Published : Dec 18, 2019, 3:41 AM IST

हाथरस: जिले में मुरसान थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से हटाकर वाह्य न्यायालय सादाबाद से लिंक किए जाने का विरोध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और मुरसान थाना क्षेत्र को पुनः हाथरस डिस्टिक कोर्ट से जोड़े जाने की मांग की. अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे.

अधिवक्ताओं ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन.
  • अधिकारिक हठधर्मिता के चलते मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.
  • अधिवक्ताओं ने लोक अदालत का बहिष्कार करने का ऐलान किया.
  • अधिवक्ताओं का कहना है कि जिस थाने में मुख्यालय है उसी थाने को वाह्य न्यायालय से लिंक कर दिया है, वह इसका विरोध कर रहे हैं.
  • सोमवार को संविधान के दायरे में रहते हुए अधिवक्ता अनशन पर रहे.
  • यह अनशन 8 दिन से जारी है.
  • अधिवक्ताओं का कहना है कि 8 दिन हो चुके हैं, अगर हमारी मांग पूरी न हुई तो प्रदर्शन उग्र होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details