हाथरस: जनपद में लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग दुकान खोलते नजर आए. ये दुकानें लोगों की जरूरत के लिए भी नहीं थी. वहीं सादाबाद में एसडीएम और एसएचओ ने बाइक पर घूम कर ऐसी दुकानदरों के खिलाफ कार्रवाई की है.
हाथरस: लॉकडाउन के दौरान बेवजह दुकान खोलने वालों पर एसडीएम ने की कार्रवाई - हाथरस में लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए गए. जिले में कुछ दुकानदार दुकान खोले हुए मिले, जिनके खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की.
बेवजह दुकान खोलने वालों पर एसडीएम ने की कार्रवाई
पुलिस ने की कार्रवाई
जिले में लॉकडाउन के दौरान सुबह 7 बजे से 11 बजे तक दुकानों को खोला जा रहा है. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे भी दुकानदार दुकान खोले हुए पाए गए, जो इस श्रेणी में नहीं आते हैं. वहीं सादाबाद में एसडीएम राजेश कुमार और एसएचओ जगदीश चंद्र ने बाइक पर घूम कर ऐसी कई दुकानों पर शिकंजा कसा और उसके खिलाफ कार्रवाई की.