हाथरस:जिले की सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव में एक लड़की पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. लड़की ने बताया कि यह लड़के उससे छेड़छाड़ कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर लड़को ने उस पर एसिड फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. वहीं लड़की को डॉक्टरी परीक्षण के लिए महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाथरस: लड़की पर एसिड अटैक कर फरार हुए आरोपी - girl burned in hathras due to acid attack
जिले के एक गांव में लड़की पर एसिड अटैक किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं लड़की का कहना है कि चार लड़कों ने छेड़छाड़ करते हुए उस पर एसिड डाल दिया. फिलहाल घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला सादाबाद कोतवाली इलाके का है, जहां गांव में एक लड़की अपनी मां के साथ खेत पर काम कर रही थी. इसी दौरान प्यास लगने पर लड़की जब पानी पीने गई तभी उसे चार लड़कों ने घेर लिया और उस पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. पीड़िता लड़की का कहना है कि चार लड़कों ने उसे घेर कर उसके ऊपर एसिड फेंक दिया. लड़की की मानें तो लड़के उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर गहराई और गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.