उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: आरोपियों पर कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने दी आत्मदाह की चेतावनी - आत्मदाह की चेतावनी

पुलिस को आरोपियों पर कोई कार्रवाई न करने से तंग आकर पीड़िता ने अपने बच्चे और भाई के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां उसने सुनवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी देते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया.

पीड़िता अपने बच्चे व भाई के साथ आत्मदाह करने की ठान ली है.

By

Published : Jul 17, 2019, 7:51 AM IST

हाथरस: जिले के सिकंदराराऊ के एक मोहल्ले में रहने वाली पीड़िता के साथ आठ महीने पहले उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए, जान से मारने के नीयत से पीड़ित करने के साथ मारपीट की थी. इस मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कई बार पुलिस के चक्कर लगाए. अब पीड़िता ने आत्मदाह की चेतावनी दी है.

महिला ने थाने में अपने बच्चे व भाई के साथ आत्मदाह का पत्र दिया है.

क्या है पूरा मामला-

  • पीड़िता अपने बच्चे व भाई के साथ आत्मदाह करने की ठान ली है.
  • आरोप है कि पीड़िता के ससुरालीजनों ने पीड़िता को साथ 8 माह पूर्व मारपीट की थी.
  • इस मारपीट में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
  • पीड़िता के डाक्टरी परीक्षण के बाद मृत्यु घातक चोट का पता चला.
  • आरोप है कि पुलिस ने 8 माह गुजर जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की है.
  • पीड़िता पुलिस के चक्कर लगाकर थक गई है.
  • पीड़ित महिला ने थाने में अपने बच्चे व भाई के साथ आत्मदाह का पत्र दिया है.

एक मुकद्दमा दर्ज हुआ था जिसमे अन्फॉर्चुनेटली विवेचक बार बार चेंज होते रहे. इस मामले में कुछ विलंब हुआ है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इसमें जो भी समुचित धाराए हैं.
- सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details