उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: अस्थाई जेल से फरार कैदी को पुलिस ने 6 घंटे में दबोचा - अस्थाई जेल से फरार आरोपी गिरफ्तार

हाथरस में अस्थाई जेल से फरार हुए एक आरोपी को पुलिस ने महज 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बीते दिनों चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

फरार हुआ कैदी पुलिस की गिरफ्त में.
फरार हुआ कैदी पुलिस की गिरफ्त में.

By

Published : Oct 26, 2020, 12:55 PM IST

हाथरस: जिले में कस्बा सासनी स्थित अस्थाई जेल से चोरी आदि के मामले का एक अभियुक्त रविवार की शाम फरार हो गया था. पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया. एसपी ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

जिले की मुरसान कोतवाली से आईपीसी की धारा 379/ 411 में गुलफाम पुत्र जमील निवासी गांव सुनधिया को शानिवार को न्यायालय से रिमांड लेकर सासनी स्थित अस्थाई जेल में दाखिल किया था. रविवार की शाम आरोपी अस्थाई जेल से फरार हो गया था. जेलर द्वारा इस मामले की तहरीर सासनी कोतवाली को दी थी, जिस पर एसपी विनीत जयसवाल ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया था. गुलफाम के जेल की दीवार फांद कर भागने के करीब 6 घंटे बाद मुरसान कोतवाली पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया.

एसपी विनीत जयसवाल ने बताया कि अभियुक्त के फरार होने पर जेलर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सासनी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया था. मुरसान पुलिस ने उसे 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. गुलफाम की गिरफ्तारी के बाद जेल और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details