हाथरस: सदर कोतवाली पुलिस ने व्यापारी से फिरौती मांगने और परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस की बनाई गई रणनीति के मुताबिक जैसे ही आरोपी फिरौती की रकम लेने आया, पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल, अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय के मुताबिक 2 अगस्त की शाम सदर कोतवाली में व्यापारी आशीष कुमार अग्रवाल पुत्र मोहनलाल निवासी गली अठवारियान उपाध्याय ने तहरीर दी थी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई को एक अनजान नंबर से व्हाट्सअप पर पांच लाख रुपये फिरौती की उनसे मांग की गई थी. रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भरे मैसेज आ रहे थे. उस नंबर को ब्लॉक करने के बाद भी उनके पास दूसरे नंबर से धमकी आने लगी. 1 अगस्त को फिर से फिरौती मांगते हुए जान से मारने की धमकी गई. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की.
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन किया. इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने वादी आशीष कुमार अग्रवाल से लगातार संपर्क बनाए रखा. वहीं सर्विलांस की मदद से पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई. 3 अगस्त की रात को पीड़त ने सूचना दी कि फिरौती मांगने वाला व्यक्ति उनके आश्वासन पर फिरौती के रुपये लेने उनकी फैक्ट्री के पास आ रहा है. पुलिस के निर्देशन में पीड़ित थैले में रुपयों की जगह अखबार की रद्दी भरकर आरोपी को देने के लिए पहुंचा.
यह भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली