उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार - हाथरस पुलिस ने की कार्रवाई

यूपी के हाथरस जिले में फेसबुक पर भगवान श्रीकृष्ण, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपी सुनील सागर को गिरफ्तार किया है.

फेसबुक पर अशोभनीय टिप्पणी करने का मामला
फेसबुक पर अशोभनीय टिप्पणी करने का मामला

By

Published : Aug 16, 2020, 12:40 AM IST

हाथरस:जिले की हाथरस गेट पुलिस ने फेसबुक पर अशोभनीय टिप्पणी और आपत्तिजनक चित्र पोस्ट करने के मामने में कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, एसआई विपिन कुमार यादव को कुछ लोगों ने जानकारी दी थी कि तमन्नागढ़ी का रहने वाला सुनील सागर अपनी फेसबुक आईडी पर अशोभनीय टिप्पणी और आपत्तिजनक चित्रों को पोस्ट कर रहा है. इस जानकारी पर उन्होंने फेसबुक आईडी को देखा उस पर वास्तव में इस तरह की पोस्ट की गई थी. शिकायत और वास्तविकता परखने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को नहर पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया.

सीओ सदर रामशब्द यादव ने बताया कि तमन्नागढ़ी निवासी सुनील सागर ने अपनी फेसबुक आईडी पर भगवान श्रीकृष्ण, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी. उसके आधार पर हाथरस गेट कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया. आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस प्रकार का अनुचित कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details