उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मालगाड़ी से टकराई कार के उड़े परखच्चे, 1 की मौत 2 घायल - हाथरस में सड़क हादसा

हाथरस में कासगंज की ओर से आ रही कार मालगाड़ी से टकराई. हाथरस सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, 1 की हुई मौत 2 घायल. सड़क हादसे में घायल हुए दो लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर.

मालगाड़ी से टकराई कार
मालगाड़ी से टकराई कार

By

Published : Jan 1, 2022, 8:01 AM IST

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में कासगंज की ओर से आ रही कार ओवरब्रिज के नीचे मालगाड़ी से टकरा गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 4 लोगों में से एक की मौत हो गई. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उन्हें डॉक्टर्स ने गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने की राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के साथ बैठक, दिए सभी मानकों के अनुपालन के निर्देश


मथुरा-कासगंज रेल खंड की तालाब रेलवे क्रॉसिंग पर अभी हाल में ही ओवरब्रिज बना है. पुल बनने की शुरुआत में ही रेलवे ने तालाब क्रॉसिंग के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगा दी थी, लेकिन अभी ट्रैक की मरम्मत के समय एक तरफ की बैरिकेडिंग हटा दी गई. जहां लोगों के रोकने के बाद भी लोग अपनी कार को लेकर पहुंच गए. कार में सवार लोग सासनी के थे. यह लोग संभवत न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए घर से निकले थे. इस हादसे में शिवांग पुत्र रामगोपाल की मौत हो गई है, जबकि उसके साथी प्रियल और आयुष को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मौके पर शराब की बोतलें भी पड़ी मिली हैं.

मालगाड़ी से टकराई कार
प्रत्यक्षदर्शी दाऊ दयाल शर्मा ने बताया कि कार में 4 लोग सवार थे जो नशे में थे. शर्मा ने बताया कि पहले उन्होंने एक साइकिल को टक्कर मारी थी. लोगों ने उन्हें बताया था कि यह क्रॉसिंग बंद है उसके बाद भी यह लोग ट्रैक पर कार लेकर चल दिए तभी कासगंज की तरफ से आ रही मालगाड़ी से कार की टक्कर हो गई. यह टक्कर इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि मालगाड़ी से टकराने पर एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें 2 लोग घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं एक डेड बॉडी आई थी जो मोर्चरी में रखवा दी गई है. वहीं लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति जो चालक था वह कार के ट्रैक पर फंसते ही वहां से निकल कर चला गया.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details