हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में कासगंज की ओर से आ रही कार ओवरब्रिज के नीचे मालगाड़ी से टकरा गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 4 लोगों में से एक की मौत हो गई. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उन्हें डॉक्टर्स ने गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
मालगाड़ी से टकराई कार के उड़े परखच्चे, 1 की मौत 2 घायल - हाथरस में सड़क हादसा
हाथरस में कासगंज की ओर से आ रही कार मालगाड़ी से टकराई. हाथरस सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, 1 की हुई मौत 2 घायल. सड़क हादसे में घायल हुए दो लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर.
मथुरा-कासगंज रेल खंड की तालाब रेलवे क्रॉसिंग पर अभी हाल में ही ओवरब्रिज बना है. पुल बनने की शुरुआत में ही रेलवे ने तालाब क्रॉसिंग के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगा दी थी, लेकिन अभी ट्रैक की मरम्मत के समय एक तरफ की बैरिकेडिंग हटा दी गई. जहां लोगों के रोकने के बाद भी लोग अपनी कार को लेकर पहुंच गए. कार में सवार लोग सासनी के थे. यह लोग संभवत न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए घर से निकले थे. इस हादसे में शिवांग पुत्र रामगोपाल की मौत हो गई है, जबकि उसके साथी प्रियल और आयुष को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मौके पर शराब की बोतलें भी पड़ी मिली हैं.