उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident in Hathras : स्कूल वाहन और डंपर में भिड़ंत, चालक की मौत, शिक्षिका और 10 बच्चे घायल - हाथरस में हादसा

हाथरस के पुरदिलनगर में जलेसर रोड पर बुधवार की सुबह स्कूल वाहन और डंपर की भिड़ंत हाे गई. वाहन से बच्चाें काे स्कूल छाेड़ने के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान हादसा हाे गया.

स्कूल वाहन और डंपर की भिड़ंत में कई बच्चे घायल हाे गए.
स्कूल वाहन और डंपर की भिड़ंत में कई बच्चे घायल हाे गए.

By

Published : Feb 22, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 3:08 PM IST

हाथरस : जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलनगर में जलेसर रोड पर स्कूल वाहन और डंपर की आमने-सामने टक्कर हाे गई. हादसे में स्कूल वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा एक शिक्षिका और 10 बच्चे घायल हाे गए. कुछ घायलाें काे सिकंदराराऊ सीएचसी से अलीगढ़ ले जाया गया. जबकि 2 बच्चाें काे हाथरस के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसा हसायन कोतवाली क्षेत्र में कस्बा पुरदिलनगर में जलेसर रोड पर गांव नगला बिहारी के पास हुआ. यहां पर एचकेजीएन स्कूल है. बुधवार की सुबह गांव पूरा का रहने वाला 31 वर्षीय चिंटू पुत्र ढाल सिंह बच्चाें और एक शिक्षिका काे लेकर स्कूल छाेड़ने जा रहा था. नगला बिहारी के पास स्कूल वाहन पहुंचा था कि सामने से आ रहे डंपर से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल वाहन के परखच्चे उड़ गए. वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया. चिंटू की मौके पर ही मौत हाे गई.

हादसे में स्कूल में सवार अध्यापिका हनी और 10 बच्चे भी घायल हाे गए. घायल एक बच्चे की मां सुनीता ने बताया कि मेरा बच्चा स्कूल जा रहा था. इस दौरान हादसा हो गया. वाहन में करीब 20-25 बच्चे सवार थे. घायलों को सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद कुछ बच्चाें काे रेफर कर दिया गया. कुछ बच्चों को अलीगढ़ ले जाया गया है. दो बच्चे हाथरस के जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. घायल बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसा कैसे और किन हालात में हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :Road Accident In Hathras : हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 10 घायल

Last Updated : Feb 22, 2023, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details