हाथरस: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर मंगलवार को स्वामी दयानंद जी की शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा पुरानी कलेक्ट्रेट से शुरू होकर नगर के विभिन्न भागों से होकर गुजरी. दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस के 70 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सैकड़ों स्कूली छात्रों ने भाग लिया, इस दौरान शोभा यात्रा नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए गुजरी.
हाथरस: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस के 70 साल पूरे - एबीवीपी का स्थापना दिवस
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस के 70 साल पूरे होने पर मंगलवार को स्वामी दयानंद जी की शोभायात्रा निकाली गई . इस शोभायात्रा में 400 के करीब छात्रों ने भाग लिया.
शोभा यात्रा में एसडीएम और सीओ सदर ने झंडी दिखाकर रवाना किया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 70वां स्थापना दिवस
- 9 जुलाई, 1949 को एबीवीपी की स्थापना हुई, इसके पीछे आरएसएस एक्टिविस्ट बलराज मधोक का दिमाग था..
- एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण और अपनी संस्कृति को बचाए और बनाए रखने के लिए पूरे देश ने एक विकसित और मॉर्डन देश का सपना देखा.
- शोभा यात्रा को एसडीएम और सीओ सदर ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
- शोभायात्रा में शामिल बच्चों ने 'भारत मां की जय','वंदे मातरम, 'फूल नहीं चिंगारी हैं हम भारत की नारी हैं' के जयकारे लगाए.
आज स्थापना के 70 साल पूरे होने पर स्वामी जी की शोभायात्रा निकाल रहे हैं.
एबीवीपी,जिला सह प्रमुख- जय शर्मा